ट्रैक्टर से चलने वाला लहसुन प्लान्टर

एनकेएम,भोपाल। पारंपरिक तरीके से लहसुन की बुवाई करने में किसानों को बहुत अधिक लागत उठानी पड़ती है परन्तु इस यंत्र की बनावट इस तरह है- इसमें अन्य सीड ड्रिल्स की भांति लोहे का फ्रेम होता है जिस पर कि फरोओपनर्स लगे होते हैं, इसमें दो बॉक्स लगे होते हैं, एक बीज के लिये तथा दूसरा खाद के लिये। इन बॉक्स में स्टार व्हील टाईप मीटरिंग मेकेनिजम लगे होते हैं जिनसे कि फरोओपनर्स में बीज व खाद गिरतें हैं। इन स्टार व्हील मेकेनिज़म को ड्राईव, ग्राउन्ड व्हील से मिलती है। बीज व खाद की दर निर्धारित होती है। कतार से कतार की दूरी भी निर्धारित की जा सकती है।