एनकेएम,नईदिल्ली
कैन बायोसिस नामक कंपनी एक ऐसा उत्पाद निकाला है जिससे किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के 'स्पीड कम्पोस्ट' नाम इस उत्पाद से जमीन उपजाउ बनेगी और प्रदूषण को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी। जरूरत सिर्फ इस उत्पाद को बढ़ावा देने की है। यह बात कैन बायोसिस कंपनी की एमडी संदीपा कानितकर ने कहीं। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होने कहा कि बीते चार साल से हम धान की पराली जलाए जाने पर रोक के लिए पंजाब और हरियाणा में काम कर रहे हैं। पराली जलने से न सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जोखिम बढ़ता है, बल्कि इसके चलते मिट्टी से मूल्यवान कार्बन भी अलग हो जाता है। पोषण कम होने से मिट्टी बंजर और धीरे-धीरे अनुपजाऊ हो जाती है, जिससे जमीन सख्त हो जाती है और पानी के साथ उर्वरक बहकर आगे नदियों व भूमिगत जल को प्रदूषित करते हैं। इससे स्वास्थ्य और शैवालों के विस्तार के प्रति गंभीर जोखिम पैदा होता है। खेतों को उपजाऊ बनाने में पराली के पुनः उपयोग के लिए आसान प्रौद्योगिकी की अनुपलब्धता के चलते सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबंध कोई व्यावहारिक विकल्प नहीं है। वह जोर देकर कहती हैं कि पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने के बजाय सरकार को किसानों के बीच जागरूकता फैलानी चाहिए, जिससे वे उपलब्ध तकनीक का फायदा उठा सकें।
आमदनी बढ़ाने में मिलेगी मदद
स्पीड कम्पोस्ट के बारे में विस्तार से बताते हुए एमडी संदीपा ने कहा, भारत द्वारा इस उत्पाद को अपनाए जाने का यह सही समय है, जो न सिर्फ आय बढ़ाने में मददगार है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। रसायन और पानी के अत्यधिक इस्तेमाल और जैविक खाद के कम उपयोग से जल स्तर पर में खासी कमी आई है। इसके अलावा मिट्टी की गुणवत्ता भी खासी कम हुई है और उत्पादन में भी कमी देखने को मिल रही है। पराली जलाए जाने से मिट्टी में कार्बन का संतुलन बिगड़ता है। इस प्रकार, भारत जैसे देश में स्पीड कम्पोस्ट फसल अवशेषों के कुशल निस्तारण के द्वारा मृदा कार्बन में सुधार के लिहाज से खासा अहम है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर दे रही है। कृषि में बेहतरीन साधनों के इस्तेमाल से उत्पादकता बढ़ाकर ऐसा किया जाएगा। सरकार को कैन बायोसिस द्वारा विकसित तकनीक को मान्यता देनी चाहिए और किसानों के बीच इसके इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए एक तंत्र विकसित करना चाहिए। कंपनी का उद्देश्य किसानों की आय अधिकतम स्तर पर पहुंचाना और साथ ही खाद्य पदार्थों में हानिकारक पदार्थों के स्तर को नीचे लाना है।
उत्पाद स्पीड कम्पोस्ट हुआ लांच
पौधों के पोषण और कीट प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विशेषज्ञ एग्री-बायोटेक कंपनी कैन बायोसिस ने एक पर्यावरण अनुकूल उत्पाद स्पीड कम्पोस्ट की पेशकश की है, जो पराली जलाने की समस्या से निजात दिलाएगा। विभिन्न शोध संस्थानों और अधिकृत संगठनों से मान्यता प्राप्त इस उत्पाद से पर्यावरण के लिए कोई जोखिम पैदा नहीं होता है और इससे मिट्टी की गुणवत्ता और कृषि उपज को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। स्पीड कम्पोस्ट माइक्रोबियल फॉर्मूलेशन है, जिसमें सेल्युलोज डिग्रेडिंग, स्टार्च डिग्रेडिंग, प्रोटीन डिग्रेडिंग बैक्टीरिया और फंगी का खास मिश्रण होता है। इन माइक्रोब्स को जब रॉ कम्पोस्ट हीप में डाला जाता है तो ये हाइपहाई या कोशिकाओं के उत्पादन के लिए अंकुरित होते हैं। विभिन्न माइक्रोब्स पौधों के अपशिष्ट को आसानी से डाइजेस्ट कर लेते हैं। इसीलिए स्पीड कम्पोस्ट में मौजूद माइक्रोब्स मिट्टी में सुधार के साथ फसल अवशेष और अपशिष्टों की रिसाइक्लिगं में सहायता करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ जाती है। इसके अलावा उत्पाद के इस्तेमाल से मिट्टी के पोषण में खासा सुधार सुनिश्चित होता है।
कैन बायोसिसः द माइक्रोबियल कंपनी के बारे में...
वर्ष 2005 में स्थापित कैन बायोसिस पौधों के पोषण और कीट प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विशेषज्ञ एग्री-बायोटेक कंपनी है। कंपनी की क्षमता पौधों की अधिकतम संभावनाओं के दोहन के लिए माइक्रोब्स (जीवाणुओं) का इस्तेमाल करना है। कैन बायोसिस का सफर कृषि के लिहाज उपयोगी 10 हजार से ज्यादा स्ट्रेन्स की लाइब्रेरी के साथ शुरू हुआ था, जो भारत में तरल जैव उर्वरक के लिए अब तक के पहले पेटेंट के माध्यम से हासिल किए हैं। इस प्रौद्योगिकी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर (पहला प्रौद्योगिकी दिवस पुरस्कार और वीपी गोल्ड मेडल) पर पुरस्कार भी मिले हैं। कैन बायोसिस के पास पास फिलहाल पोषण और अवशेष मुक्त खाद्य पदार्थों पर केंद्रित 16 उत्पाद हैं। बीते पांच साल के दौरान कैन बायोसिस ने मिट्टी और वायु सहित पर्यावरण को व्यापक रूप से प्रभावित करने वाली कृषि पर ध्यान केंद्रित किया है। वायु प्रदूषण का मुद्दा हाल में खासा चर्चा में रहा है। लिग्निन और सिलिका के लिहाज से संपन्न धान का पुआल यानी भूसा डीकम्पोस होने में खासा समय लेता है और इसे जलाए जाने से व्यापक रूप से प्रदूषण फैलता है।