एनकेएम
समय के साथ सब कुछ बदलता है। खेती में परपंरागत यंत्रों की जगह अत्याधुनिक यंत्रों ने ले ली है। आधुनिक यंत्रों का उपयोग श्रम समय और पैसा बचाता है। खेती के काम को कभी टाला नहीं जा सकता है। वक्त पर सभी काम करना पड़ते हैं। सभी काम समय पर हों इसके लिए किसान भाई आधुनिक यंत्रों का उपयोग करते हुए समय सीमा में काम कर लेते हैं। अभी रबी सीजन में प्रत्येक किसान चाहता है कि बोनी जल्द से जल्द निपट जाए। इसके लिए किसान भाई ऐसी मशीन का उपयोग कर सकते हैं तो बोनी का काम जल्द कर सकती है।
ट्रैक्टर चालित रेज्ड बेड सीड ड्रिल मशीन मिट्टी उठा कर बुवाई करने की तकनीक पर आधारित है। इसमें मिट्टी उठाने के लिये रिजर तथा बेड बनाने के लिये बेड शेपर लगे होते हैं। रेजर बनने वाली नाली (बरे) की वांछित चौड़ाई घटाई-बढ़ाई जा सकती है। मशीन के अगले भाग में लगे रेजर मिट्टी उठाने के लिये का कार्य करते हैं, फरो ओपनर इस उठी हुई मिट्टी पर बुवाई करता हैं, तथा बेड शेपर उस उठी हुई मिट्टी को रूप देते हैं। इस तकनीक से बुवाई करने से फसल वर्षा के पानी का भरपूर उपयोग करती है तथा सिंचाई की स्थिति में काफी कम पानी लगता है तथा कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाता है। इस पद्धति से बुवाई करने से 4 एकड़ की सिंचाई के लिए उपलब्ध पानी सें 6 से 8 एकड़ की सिंचाई की जा सकती है।
मिट्टी उठाकर बोनी करने वाली मशीन