खेत की जुताई और बुवाई दोनों एक साथ करने वाला यंत्र

एनकेएम
ट्रैक्टर चलित रोटो टिल ड्रिल एक ऐसा यंत्र है जिससे किसानों का काफी समय और श्रम बचता है। ट्रैक्टर चलित रोटो टिल ड्रिल से किसान भाई जुताई के साथ ही बोनी भी कर सकते हैं। इससे पहले जुताई पर होने वाले डीजल पर खर्च को रोका जा सकता है। चॅूकि जुताई और बोनी दोनों अलग अलग नहीं करना पड़ती है। इस यंत्र से खेत में जुताई एवं बुवाई का कार्य एक साथ किया जाता है। यंत्र के अगले हिस्से में रोटावेटर तथा पिछले हिस्से में बीज बुवाई मशीन लगी होती है। इस यंत्र का उद्देश्य कम से कम समय में कम लागत के साथ कार्य पूर्ण करना है। इस यंत्र को चलाने के लिये कम से कम 55-60 हा.पा.के ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है। खेत में अच्छी बतर होना आवश्यक है। इस यंत्र में रोटावेटर व बुवाई मशीन की गहराई अलग अलग सेट करने का प्रावधान है। अतएव इसमें दोनों यंत्रों की गहराई को लेकर कोई परेशानी नहीं आती। आपको बता दें सरकार कृषि यंत्र किराए पर भी मुहैया करा रही है यदि किसान भाई इसे खरीदना नहीं चाहते हैं तो किराय पर लेकर भी इसका उपयोग किया जा सकता है। हॉ इतना ध्यान रखें कि इस यंत्र की उपलब्धता पर निर्भर करेगा तभी किराय पर मिलना संभव हो पाएगा।