सेमी आटोमेटिक गन्ना प्लान्टर मशीन उन किसानों के लिये बहुत उपयोगी है जो वृहद पैमाने पर गन्ने की खेती करते हैं। यह मशीन गन्ने के टुकड़े करने के साथ ही उन्हें कूड़ में डाल कर उस पर मिट्टी चढ़ाने का कार्य करता है। इसमें गन्ने के साथ फर्टिलाईजर डालने का तथा बीज को ट्रीट करने के लिये दवा डालने का भी प्रावधान होता है। इस यंत्र के गन्ना रखने वाले बॉक्सेस में बोया जाने वाला गन्ना छील कर रख दिया जाता है, फर्टिलाईजर बॉक्स में फर्टिलाईजर कर उसकी दर निर्धारित कर ली जाती है, बीज को ट्रीट करने के लिये दवा वाले बॉक्स में दवा भर कर उसकी दर भी निर्धारित कर ली जाती है। अब मशीन में जितनी भी कतारों का प्रावधन हो उतने ही व्यक्ति मशीन की सीटों पर बैठा दिये जाते हैं, यह व्यक्ति हापर से निकाल कर मशीन में गन्ना डालते रहते हैं जो कि मशीन में लगे कटर द्वारा कट-कट कर फरोओपनर द्वारा बनाये जा रहे कूड़ों में गिरता हैं, साथ ही गिरने वाला बीज दवा द्वारा उपचारित होता चलता है । बीज के साथ ही कूड़ में फर्टिलाईजर भी गिरता है। यंत्र के निचले भाग मे कूड़ को ढंकने के लिये एवं मिट्टी चढ़ाने के लिये रिजर लगे होते हैं जो मिट्टी चढ़ाने का कार्य करते हैं।
कई काम निपटाने वाला सेमी आटोमेटिक गन्ना प्लान्टर