हमारे बारे में...

'नेशनल कृषि मेल' कृषि आधारित मासिक समाचार पत्र है। जिसका प्रकाशन 2015 से निरंतर किया जा रहा है। नेशनल कृषि मेल का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच कृषि तकनीक पहुंचाना है। यही कारण है कि किसानों के लिए बागवानी, पशुपालन, मछली पालन एवं भिन्न भिन्न परंपरागत फसलों की उत्पादन तकनीक मुहैया कराने की कोशिश होती है। साथ ही सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की भी हम कोशिश करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेें रहने वाले युवा लाभ ले सकें। यदि जनहितेषी मुद्दों पर आपकी लिखने की इच्छा है तो हम ऐसे आलेखों का स्वागत करते हैं। आप अपने फोटो के साथ हमें ईमेल भेज सकते हैं या व्हाटस एप पर भेज सकते हैं।
आपका
वीरेन्द्र कुमार विश्‍वकर्मा
मोबाईल- 9893364130
व्हाट्स एप- 7999441419
ईमेल- nationalkrishimail@gmail.com