बीज को लेकर कई सवालों का जबाव है यहां

एनकेएम
कहते हैं बीज की गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी फसल भी उतनी ही बेहतर मिलेगी। गुणवत्तायुक्त उपचारित बीज का उपयोग करने से फसल में रोग व्याधि कम लगती है और उपज की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर गुणवत्तायुक्त बीज कौन सा होता है। इसकी पहचान क्या है और किस तरह के बीज का उपयोग किया जाए। ऐसे ही कई सवालों का जबाव देने की कोशिश नेशनल कृषि मेल कर रहा है। नेशनल कृषि मेल की टीम ने जो जानकारी एकत्रित है उसमें हो सकता है कि आपके सवाल का जबाव मिल जाए।
 सबसे पहले जानते हैं कि उच्च काटि की बीज किसको माना जाए। तो अनुवाँशिक रूप से शतप्रतिशत शुद्ध बीज को उत्तम बीज कहा जाता है।जहां तक बुवाई के लिए कौन से बीज का उपयोग किया जाए तो इसके लिए प्रमाणित बीज बुवाई के लिए उपयुक्त होता है। किसान भाई आधारीय बीज-1 एवं आधारीय बीज-2 से भी अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। प्रमाणित बीज शोधित बीज होता है, किन्तु जिन बीजों का शोधन नहीं हुआ हो उन्हें थीरम अथवा कार्बेन्डाजिम से शोधित करें, जिससे बीमारियों एवं रोगों से मुक्ति मिल सके। इसके अलावा बीज उत्पादन की प्रक्रिया में नियत प्रजाति के उत्पादन में अन्य प्रजाति के पौधे को उखाड़कर खेत से बाहर करना रोगिंग कहलाता है, जिससे बीज/प्रजाति की शुद्धता बनी रहती है। 


चार प्रकार के बीज
- प्रजनक बीज
- आधारीय बीज
- प्रमाणित बीज
- सत्यापित बीज


बीजों की गुणवत्ता 
बीज विश्‍लेषण केन्द्र जहाँ से बीजों की गुणवत्ता की जाँच की जाती है। बीज खरीदते समय किस बात का ध्यान रखें तो बीज क्रय करते समय रसीद जरूर प्राप्त करें तथा बीज के बैग पर टैगिंग को जरूर देखें। बीजोत्पादन किसान को करना है तो सर्वप्रथम बीजोत्पादन हेतु पंजीकरण करायें तत्पश्‍चात बोये जाने वाली फसल की प्रजाति सुनिश्‍चित करते हुए बीज उत्पादन तकनीकी प्रक्रिया को अपनायें। सत्यापित बीज अथवा टी0एल0 का उत्पादन भी प्रमाणित बीज की तरह किया जाता है तथा बीज के बैग पर संस्था का टैग लगा होता है, इसलिए सत्यापित बीज अथवा टी0एल0 का प्रयोग लाभदायी होता है।बीज का जमाव कम हो अथवा बीज खराब हो तो जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक/उप संचालक/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  को खराब बीज की सूचना अवश्य दें, जिससे उचित कार्यवाही की जा सके।


हाइब्रिड बीज 
अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु शोध द्वारा बीजों के गुणो में विकास कर तैयार किये गये बीज को हाइब्रिड बीज या संकर बीज कहते है। प्रयास करें कि हाइब्रिड का भण्डारण कृषक अपने स्तर पर न करें क्योंकि इनमें अंकुरण क्षमता वाहय कारणों के कारण प्रभावित हो जाता है, जिससे जमाव घट जाता है। अतः किसान भाई प्रत्येक वर्ष नये हाइब्रिड बीज का उपयोग करें। बीज मुख्य रूप से धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, सरसों के हाइब्रिड बीज उपलब्ध है।