एनकेएम,भोपाल। ट्रैक्टर से चलने वाला सेमी आटोमेटिक सब्जी ट्रान्सप्लान्टर किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। खासतौर से वे किसान जो बड़ी तादात में सब्जी का उत्पादन करते हैं। इस मशीन से उपयोग से मजदूरों मिलने की झंझट से मुक्ति मिलेगी साथ ही समय और पैसा भी बचेगा। यह मशीन उन किसानों के लिये बहुत उपयोगी है जो वृहद पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं। उन्हें सब्जी फसलों की रोपाई के लिये बड़े पैमाने पर मजदूरों की व्यवस्था करनी पड़ती है। जिस पर काफी लागत आती है। इस यंत्र को ट्रैक्टर से जोड़ कर इसकी सभी ट्रे पर नर्सरी से निकाली तैयार पौध रख ली जाती है। प्रत्येक कतार के लिये सीट पर बैठा व्यक्ति ट्रे से एक-एक रोप उठा कर घूमने वाले फ्लैप व्हील में रखता चलता है जो वहां से कूड़ मे पहुंच कर काम्पैक्शन व्हील द्वारा सीधा खड़ा कर दिया जाता है। इस तरह रोपाई कार्य पूर्ण होता है। कतारों से कतारों की दूरी एवं पौधे से पौधे की दूरी एडजस्टेबल होती है। इस यंत्र से रोपाई करने के तत्काल बाद हल्की सिंचाई करना आवश्यक है।
बड़े सब्जी उत्पादकों के लिए उपयोगी ट्रांसप्लान्टर