भोपाल। इस यंत्र की बनावट सीड ड्रिल मशीन की तरह ही होती है। इसमें एक सेन्ट्रीफ्यूगल ब्लोअर लगा होता है जो कि ट्रैक्टर की पीटीओ द्वारा चलाया जाता है। यह ब्लोअर अत्याधिक हवा के प्रेशर द्वारा बीज को उठा कर इसके मीटरिंग मेकेनिजम में भेजता है जहां से बीज पूर्व निर्धारित दूरी पर फरो ओपनर से होता हुआ कूड़ में गिरता है। फरो ओपनर्स की दूरी कम या ज्यादा की जा सकती है। बीज दर आप अपनी वांछित मात्रा के अनुसार वायु नियंत्रण कर एवं मीटरिंग डिवाईस द्वारा बदल सकते हैं। इस यंत्र का उपयोग सभी प्रकार के बीजों की बुवाई के लिये हो सकता है। यह मशीन अत्यंत महंगी होने के कारण इसका अधिकांशत बीज उत्पादक ही करते हैं।
बड़े काम का है ट्रैक्टर चलित न्यूमेटिक प्लान्टर