बड़ा बीज बोने के लिए खास मशीन

एनकेएम
ट्रैक्टर चालित इनक्लाइन्ड प्लेट प्लान्टर किसानों के लिए बेहद उपयोगी यंत्र है। इस यंत्र का उपयोग ऐसी फसलों की बोनी के लिए होता है जिसका बीज काफी मोटा और बड़ा होता है। जिसकी बोनी की बीज दर काफी कम होती है। साधारण बीज बोने वाली मशीन से इनकी बुआई तरीके से नहीं हो पाती है। इनके बोने के लिये इनक्लाइन्ड प्लेट प्लांटर का उपयोग करना ही हितकर होता है। इसमें सीड ड्रिल की भांति लोहे का एक फ्रेम होता हैं जिस पर कि 6 सीड बॉक्स मय फरो ओपनर के लगे होते हैं। प्रत्येक बॉक्स में एक बीज गिराने वाली प्लेट (डिस्क) लगी होती है। यह डिस्क फरो ओपनर में एक-एक बीज गिराती चलती है जो कि कूड़ में एक निश्‍चित दूरी पर गिरता है। अलग-अलग प्रकार के बीजों के लिये अलग डिस्क लगाई जाती है अर्थात मक्का, मूंगफली, सरसों, अरहर, सोयाबीन, चना सभी फसलों के लिये अलग-अलग डिस्क का उपयोग होता है। इस यंत्र की डिस्क की बनावट इस तरह की गई है कि किसी भी फसल का बीज उसकी निर्धारित दर के अनुसार ही गिरेगा। इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि समय और श्रम तो बचता ही है साथ बीज की बरबादी नहीं होती है।